बाँदा में मिले तीन नए कोरोना मरीज, बाँदा में मरीजों की कुल संख्या हुई 7

44

बाँदा – बाँदा में आज एक बड़ी हिला देने वाली खबर सामने आई है। जिले में एक साथ तीन कोरोना वायरस पाॅजिटिव केस मिले हैं। इनमें से एक शहर के मर्दननाका का है, जबकि बाकी जिले के गिरवां और मवई से हैं। इस खबर से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह हरकत में आ गए हैं। इसकी पुष्टि मेडिकल कालेज के प्राचार्या डा. मुकेश यादव ने की है वहीं तीनो कोरोना पाॅजिटिव मेडिकल कालेज में भर्ती हैं। इनमें से एक व्यक्ति हैदराबाद तो दूसरे इंदौर से लौटकर बांदा आया है।तीसरा बाँदा के मर्दन नाका का है तीनो को डाक्टरों की देख-रेख में रखा गया था। बताते हैं कि बीते दिनों कुल 75 लोगों की सैंपुल जांच को भेजे गए थे। इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, 72 की रिपोर्ट निटेगिव आई है। बताते चलें कि इससे पहले बांदा में तीन कोरोना पाजिटिव केस मिले थे जो स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि, अभी चिकित्सीय देर-रेख में हैं। एक कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा था कि आज तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज आये है ।

Click