बांदा में फिर मिले 208 कोरोना संक्रमित

6

रिपोर्ट- सुधीर त्रिवेदी
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल और जिले की सीएचसी, पीएचसी में भी संक्रमण फैला
बांदा। जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके बीमार होकर बडी संख्या मे लोग अस्पताल पहुंच रहें है। शुक्रवार को जिले मे 208 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 8205 हो गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एनडी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रिपोर्ट में 208 नए व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति गंभीर बनी हुई है, इसलिए हर व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क का इस्तेमाल करें।
शुक्रवार की रिपोर्ट में जहां जीआरपीएफ के दो जवान संक्रमित हुए हैं। वही मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यहां एक डॉक्टर समेत 7 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। सीनियर बॉयज हॉस्टल में एक छात्र संक्रमित हुआ है।इसी तरह जिले के कई सीएचसी और पीएचसी में भी संक्रमण फैल गया है।
शहर के हॉटस्पॉट इलाके में कई कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं। इन मोहल्लों में गायत्री नगर, धीरज नगर, स्वराज कॉलोनी, इंदिरा नगर, मर्दन नाका, बलखण्डी नाका ,कैलाशपुरी आदि शामिल है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पनगरा में 6 और महुआ में 22 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, बिसंडा में एक डॉक्टर समेत 21 व्यक्ति संक्रमित हुए है, नरैनी में 11 लोग संक्रमित हुए है।

Click