डलमऊ, रायबरेली। मुराई बाग कस्बे में बाजार बंदी शुक्रवार को रहती है जिसमें कुछ व्यापारी तो अपनी दुकान बंद रखते हैं और कुछ व्यापारी बाजार बंदी का आदेश नहीं मानते हैं और दुकान खुली रखते हैं।
जिसको लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने विरोध जताते हुए शुक्रवार को उपजिलाधिकारी डलमऊ अभिषेक वर्मा को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 1 मार्च 2023 को जिलाधिकारी महोदय द्वारा सप्ताह में प्रत्येक शुक्रवार को बाजार बंदी का आदेश दिया गया जिसके अनुपालन में दीप नारायण साहू व श्याम जी गुप्ता आदि लोग जिलाधिकारी के द्वारा बंदी को समाप्त बात कर व्यापारियों में भ्रामक प्रचार कर दुकान खुलवा रहे हैं।
जिससे दुकानदार असमंजस की स्थिति में है और बाजार में तनावपूर्ण माहौल हो गया है मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी डलमऊ ने तत्काल श्रम विभाग की टीम को बुलवाकर खुली दुकानों पर छापा डालकर कार्रवाई का आदेश दिया जिससे श्रम विभाग के अधिकारियों ने खुली दुकानों पर पहुंचकर हिदायत देते हुए दुकान बंद करवा दी।
- विमल मौर्य