बालश्रम मुक्त नया सवेरा अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

8

वाराणसी: दिनांक 5 अगस्त 2022 को श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश कानपुर की अध्यक्षता में बालश्रम उन्मूलन हेतु नया सवेरा योजना के अंतर्गत चयनित हॉटस्पॉट के प्रभावशाली व्यक्तियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की क्षमता वृद्धि हेतु एक प्रशिक्षण कार्यक्रम डॉक्टर भगवान दास केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शकुंतला गौतम श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल श्रम उन्मूलन के बारे में अवगत कराते हुए श्रम आयुक्त ने बताया गया कि बाल श्रमिक व बालक हैं जो स्थाई तौर पर वयस्कों की तरह जीवन जी रहे हैं कम मजदूरी पर कई-कई घंटे ऐसी कार्य दशाओं में काम करते हैं जिनसे उनका स्वास्थ्य खराब होता है तथा शारीरिक एवं मानसिक विकास रुक जाता है अति आवश्यक है कि बाल श्रम रेस्क्यू के उपरांत बच्चों का फॉलो बराबर किया जाए तथा उसे शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कर पुनर्वासित कराया जाए जिससे बच्चे का भविष्य बेहतर हो और वह बच्चा पुनः कार्य में ना लग सके।
इस दौरान सैयद रिजवान अली स्टेट रिसोर्सेज श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर ने कहा कि वॉलिंटियर्स एवं समाज कार्य विभाग के छात्र अपने आसपास ध्यान रखें कि कोई बच्चा बालश्रम में ना पाया जाए, रिजवाना परवीन मंडल सह कंसलटेंट यूनिसेफ, निरुपमा सिंह बाल कल्याण अधिकारी, राजीव सिंह डॉक्टर शंभू नाथ शोध संस्थान, अधिवक्ताओं द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह, महिला उत्पीड़न आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों को बताया गया एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए संबंधित हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई तथा अपने कार्य क्षेत्र में महिलाओं को जानकारी देने की बात कही गई जिससे पीड़ित महिला को लाभ पहुंचे तथा किसी भी महिला का उत्पीड़न ना हो तथा यह भी कहा गया कि यदि कोई भी बालश्रमिक कही पाया जाता है तो पेंसिल पोर्टल एवं 1098 हेल्पलाइन पर सूचना दी जाए जिस से संबंधित नियोजकओं के विरुद्ध कार्यवाही हो तथा बच्चा सुरक्षित रहे।
मधुर सिंह अपर श्रमायुक्त वाराणसी द्वारा बाल एवं किशोर श्रम अधिनियम के अंतर्गत जानकारी देते हुए बताया गया कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे से कार्य लिया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है एवं मंडल में श्रम विभाग द्वारा कृत कार्यवाही की जानकारी दी गई, मान सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी जौनपुर द्वारा बाल श्रम पर विशेष विशेष प्रकाश डालते हुए सामान्य जन की भागीदारी बताते हुए कहा गया कि ऐसे प्रतिष्ठान जिन पर बाल श्रमिक कार्य करता हुआ पाया जाए तो उसकी सूचना दें तथा ऐसे प्रतिष्ठानों का बहिष्कार कर जन सामान्य के सहयोग से ही बाल श्रम पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकता है उनके द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित निर्माण कामगार पुत्री विवाह योजना संत रविदास शिक्षा सहायता योजना गंभीर बीमारी योजना बाल श्रमिक विद्या योजना श्रम प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे पंजीकृत निर्माण श्रमिक लाभान्वित हो सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि अनिल चौधरी समाज कार्य विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा कहा गया कि श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही नया सवेरा योजना में चयनित हॉटस्पॉट में बाल श्रम जैसी गंभीर समस्या को समाज से समाप्त करने के लिए सभी लोगों को एक साथ मिलकर कार्य करने पर बल दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीडब्ल्यूसी श्रम विभाग बाल संरक्षण अधिकारी वन स्टॉप सेंटर , एएचटीयू विभाग के अधिकारी चाइल्ड लाइन की प्रतिनिधि एवं छात्र छात्राएं समाज कार्य विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शिवम त्रिपाठी टेक्निकल रिसोर्स पर्सन नया सवेरा योजना द्वारा किया गया।
धन्यवाद
द्वारा
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Click