अवैध बालू खनन की भेंट चढ़ा मजदूर , बालू में दबकर हुई मौत , गुस्साए परिजनों ने झांसी – मिर्जापुर हाइवे पर लगाया जाम
राकेश कुमार अग्रवाल , महोबा
अवैध बालू खनन के चलते बीती रात एक मजदूर की बालू में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिससे गुस्साए परिजनों ने झांसी – मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया है।
विरमा नदी पर चल रहा था रात के अंधेरे में खनन
जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम छतेसर से बिरमा नदी निकली है। छतेसर गांव बालू खनन के लिए जाना जाता है जहां पर पुलिस व प्रशासन की मिलाभगत से बालू माफिया धड़ल्ले से खनन करते हैं। बीती रात दो ठेकेदार पनवाड़ी कस्बा निवासी घनश्याम कुशवाहा पुत्र लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा को खनन कार्य के वास्ते नदी में लेकर गए। जहां खनन के दौरान बालू के नीचे दबने से घनश्याम की दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए , परिजनों ने लगाया जाम
मजदूर घनश्याम की बालू में दबकर मौत की खबर मिलते ही परिजनों को सूचना दिए बगैर ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जिससे आक्रोशित परिजनों ने झांसी – मिर्जापुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। जिससे मार्ग पर आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन जाम खुलवाने के लिए परिजनों को मनाने में लगा है।
बालू में दबकर हुई मौत
Click