संदीप रिछारिया(वरिष्ठ संपादक)
चित्रकूट। जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में कोरोनावायरस के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं और वह जनपद के हैं तो उन्हें गांव नहीं भेजना है । तहसील स्तर पर ही सभी व्यवस्थाएं जगह चिन्हित कर कर लिया जाए उन्हें चिकित्सा परीक्षण कराकर 14 दिन यहां पर रखा जाए उनके खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा ली जाए जिसमें पुलिस राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग के लोग देखरेख करेंगे और उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी इसकी लगातार मानीटरिंग करेंगे उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बाहर से जनपद में आए हैं और वह गांव में रह रहे हैं उनका चिकित्सा परीक्षण किया गया है । उसकी एक क्रास चेकिंग भी करा ली जाए और उसकी सूचना अपर जिलाधिकारी को प्रतिदिन दे इसके अलावा गौशाला संचालन पर भी सभी व्यवस्थाओं को देख लिया जाए कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए कहा कि जनपद के बॉर्डर पर सभी जगह पानी के टैंकर की व्यवस्था करा दी जाए और सभी तहसीलों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था करा कर गांव में निराश्रित तथा असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराएं कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए कालाबाजारी तथा जमाखोरी पर भी कार्यवाही कराएं कंट्रोल रूम से जो भी समस्याओं को अवगत कराया जाए उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए कोई भी अधिकारी शासन की जो निर्देश प्राप्त हो रहे हैं तत्काल उनका जवाब अवश्य भेजें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए । उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि सभी तहसीलों पर ठहरने की व्यवस्था करा लें अब जनपद के लोग बाहर से आएंगे तो उन्हें घर कतई नहीं जाने दिया जाएगा उन्हें यहीं पर रखकर सभी व्यवस्थाएं कराएं औषधि निरीक्षक से कहा कि मेडिकल स्टोर पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध रहें तथा जिन मेडिकल स्टोर की शिकायतें प्राप्त होती हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और अपने अपने क्षेत्र में उप जिला अधिकारी भी छापामार की कार्यवाही करें जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि आवश्यक वस्तुओं की किसी भी दशा में कमी ना हो और अधिक रेट पर कोई भी सामग्री ना बिकने पाए जो थोक विक्रेता है उनसे संपर्क करके दूरदराज के क्षेत्रों में होम डिलीवरी की व्यवस्था कराएं मंडी सचिव से कहा कि फल तथा सब्जी गेहूं आदि की रेट सूची सभी को उपलब्ध कराएं तथा आटा की समस्या नहीं होना चाहिए छोटी-छोटी आटा चक्की को खोल दिया जाए वहां पर भीड़ ना होने पाए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि शहर परिक्रमा मार्ग पर असहाय और निराश्रित लोगों को लगातार भोजन की व्यवस्था कराते रहें जो संस्थाएं सहयोग दे रही हैं उनका भी सहयोग लिया जाए और पूरे शहर को सैनेटाइजर कराया जाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी जनपद के बॉर्डर पर चिकित्सा टीम मौजूद रहकर बाहर से आने वाले लोगों को निरंतर जांच कराते रहें और सभी चिकित्सालय ओं पर दवाओं आदि की व्यवस्था पूर्णरूपेण रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे राजापुर राहुल कश्यप मानिकपुर संगम लाल मऊ राजबहादुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।