बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़

45

जनपद प्रतापगढ़ के जेठवारा बाजार के नजदीक लोकापुर बाजार के समीप मां खुईलन देवी धाम ऐतिहासिक पौराणिक स्थल है
जेठ मास में लगता है गंगा दशहरा श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक है मां खुईलन धाम
गंगा दशहरा बीते एक माह हो गए लेकिन आज भी माँ खुइलन धाम में गन्दगी का अंबार लगा हुआ है
चढ़ोत्तरी और दान लेने वाले लेकर चले गए।
1- एक नल रिपेयर (बोर भष्ट हो गया था)स्थिति में था मिस्त्री और लेबर लगाकर नल और पाइप को बाहर निकाला गया था जिसमें लगभग 28 सौ रुपए का खर्च आया था जिसका वहन आशीष यादव (पंकज) भाई ने किया था नल तो यथास्थित में पड़ा है
लेकिन पाइप गायब है।
2- पूरे मंदिर परिसर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है चढ़ोत्तरी और दान वाले सिर्फ पैसे से लगाव रखते हैं मंदिर परिसर के साफ-सफाई से नही
अवनीश कुमार मिश्रा प्रतापगढ

Click