रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza
लालगंज रायबरेली सरेनी क्षेत्र में सोमवार को बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग से खेत में खड़ी फसल जल गई। किसानों ने जब तक फायर ब्रिगेड को सूचना देकर लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। तब तक 20 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी। सरेनी थाना के कहिंजर गांव गांव में किसान श्याम प्रताप सिंह के खेत में आठ बीघा, अवधेश प्रताप सिंह छः बीघा, अनिरुद्ध सिंह की 3 बीघा, 1 बीघा भोले कुमार और 2 बीघा घीराज कुशवाहा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई
।सुबह 11.0 बजे के समय तेज हवा से खेत के ऊपर से निकले बिजली के तारों में टकराव के कारण चिंगारी निकलने लगी। तारों से निकली चिन्गारी से देखते ही देखते गेहूं की फसल भयावह रूप से आग जलने लगी। खेत से उठती लपटें देख आसपास के किसान शोर मचाते हुए पानी का इंतजाम कर आग बुझाने में जुट गए। किसानों को शंका थी कि कहीं आग ने और विकराल रूप लिया तो उनकी फसलों को भी नुकसान होगा।कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम और गांव के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया