बिजली के पोल समेत नीचे गिरा मजदूर… गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर

9

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल


कुलपहाड़ ( महोबा )
तार काटने के लिए बिजली के खंभे पर चढा मजदूर पोल समेत नीचे जा गिरा . गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है .
कुलपहाड में गत एक माह से राष्ट्रीय राजमार्ग के चौडीकरण का काम चल रहा है . इसलिए सडक किनारे लगे बिजली पोलों को वहां से हटाकर अन्यत्र शिफ्ट किया जा रहा है . जनतंत्र इंटर कालेज के निकट एन एच सड़क पर बिजली पोल पर चढ़कर तार काटते समय एक मजदूर पोल समेत नीचे जा गिरा . जिससे मौके पर भारी भीड जुट गई . पोल समेत नीचे गिरने से मजदूर के सिर और गले में गंभीर चोटें आईं हैं . आनन – फानन में ठेकेदार मजदूर को सामु. स्वा. केन्द्र लेकर गए . जहां पर डाक्टरों ने फौरी उपचार कर मजदूर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग 339 के सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, जिसमें सड़क के बीच में पड़ने वाली बिजली लाईन को हटाने का काम जय महाकाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने फर्रुखाबाद के पेटी डीलर विकास को सौंपा था . ठेकेदार अपने ही गांव के मजदूरों से बिजली पोलों को उखाड़ने का काम करा रहा है . गोंदी चौराहे के पुल के पास मजदूर राजेंद्र राजपूत निवासी फर्रूखाबाद बिजली पोल पर चढ़कर तार काट रहा रहा था तभी मजदूर राजेन्द्र मय पोल के नीचे आ गिरा . जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मौजूद साथियों व ठेकेदार द्वारा अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने गंभीर हालत में महोबा रेफर कर दिया है .

Click