बिजली माफियाओं ने विभाग को लगाया चूना, अधिकारी सोते रहे और खड़ी कर दी 5 अवैध बिजली के खंभे

71

वाराणसी:राजातालाब , विद्युत वितरण निगम में अवैध खंभे और लाइन निर्माण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तहसील और ब्लाक मुख्यालय से लगे कचनार गांव में एक आवासीय प्लाट पर करीब 5 खंभे की अवैध बिजली लाइन का निर्माण करा दिया गया और विद्युत निगम सोता रहा. मामला खुलने पर विद्युत निगम अभी तक इसकी जांच नहीं करा पाया है।

बिहार के नटवरलाल के बारे में तो यकीनन आपने सुना होगा. अब हम आपको यूपी के ऐसे नटवरलाल के बारे में बताएंगे जिसने बिजली विभाग को ऐसा चुना लगाया कि सुनकर आप भी दांतों तले अंगुली दबा लेंगे. जी हां! बिजली माफियाओं ने अवैध खंभे खड़ी कर बिजली के एक लाइन का निर्माण करा शुरू करा दिया था और बिजली विभाग को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

गौरतलब है कि कचनार गांव स्थित एक निजी हाईस्कूल और लान होकर गए चकमार्ग आराजी संख्या 712 पर आधा दर्जन से अधिक अवैध पोल खड़ी कर विगत एक साल से अधिक समय से अवैध लाइन का निर्माण कराया जा रहा है. इसके पहले यहाँ के आधा दर्जन लोगों को बास बल्ली के सहारे 40 मीटर की दूरी पर बिजली कनेक्शन विद्युत वितरण खंड द्वीतिय के उपखंड राजातालाब ने जारी किया है. स्कूल के ठीक बगल में निजी जमीन पर आवासीय प्लाट विकसित किए गए हैं जहां करीब 5 खंभे खड़े कर दिया गया गया है. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के शिकायत पर वर्तमान पखंड अधिकारी मुकेश कुमार यादव रिपोर्ट दिया हैं कि यहां एक निजी स्कूल और लान के बगल में आवासीय प्लाट में कई बिजली के खंभे खड़े दिखे यह खंभे हमारे उपखंड के रिकॉर्ड में दर्ज नहीं है. इसकी सूचना तत्कालीन उपखंड अधिकारी ने राजातालाब थाने में दी थी।

शिकायतकर्ता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि यह गंभीर मामला है. इस क्षेत्र में निर्धारित मानक 40 मीटर के आधा दर्जन कनेक्शन अवैध धन लेकर जारी किया गया है अवैध खंभों की नम्बरिंग और मानिटरिंग की रिपोर्ट मांगी जा रही है. जल्द ही उच्चाधिकारियों सहित लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करा कर टीम गठित करवा कर हर पहलू पर जांच करवाई जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

रिपोर्ट- राजकुमार गुप्ता

Click