लॉकडाउन को धता बता सड़क पर लगाया जाम
बेलाताल (महोबा) । न आँधी न बारिश इसके बावजूद बिजली न मिलने से बेहाल नागरिकों का गुस्सा अब सडकों पर आ गया है। बदहाल बिजली व्यवस्था से आजिज आए बेलाताल वासियों ने रविवार को लाकडाउन को धता बता सडकों पर आकर यूपी – एमपी मार्ग पर जाम लगा दिया।
लो वोल्टेज व मनचाही बिजली कटौती से पक चुके बजरियावासी आज सड़क परउतर आए।
दिन हो या रात बिजली के बार बार ट्रिप मारने से ग्रामवासियों में खासा आक्रोश है। तंग लोग व आक्रोशित भीड़ विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सडक पर आ गई। उसने कुलपहाड – नौगांव मार्ग पर जाम लगा दिया।
एक और कोरोना के समय में भीड़ का होना लोगो के लिए खतरा समान है इसके वाबजूद बिजली विभाग व्यवस्था सुधारने के बजाए लोगों को सडक पर उतरने को मजबूर कर रहा है। बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी अभी मौके पर नहीं पहुंचा, तहसीलदार कुलपहाड सुबोध मणि , चौकी प्रभारी सुनील तिवारी , बीडीओ प्रशान्त कुमार , एडीओ पंचायत जैतपुर, मौके पर गुस्साई भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।