बीएमपीएस स्कूल में बाल मेले का आयोजन

27

एसडीएम ने बाल मेले का किया उद्घाटन
लकी कूपन के जरिए निकले बंपर इनाम

लालगंज, रायबरेली। नगर के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज में जे़स्ट के अंतर्गत बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए।

साथ ही बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु विभिन्न प्रकार के शिक्षाप्रद उपयोगी प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया।

साथ ही लकी कूपन ड्रा के जरिए 24 भाग्यशाली विजेताओं को बंपर ईनाम मिले। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसडीएम लालगंज माननीय अजीत प्रताप सिंह ने मेला स्थल पर फीता काटकर व विद्या देवि मां शारदे की पूजा अर्चन माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

उन्होंने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। साथ ही एक बच्चे द्वारा अपनी चाय की विशेषता बताते हुए उसके आग्रह पर कुल्हड़ चाय का भी आनंद लिया। विशिष्ट अतिथि सीओ श्री महिपाल सिंह पाठक ने भी बच्चों द्वारा लगाए गए स्टालों को सराहा।

उल्लेखनीय है कि 14 नवंबर को बीएमपीएस में प्रतिवर्ष बाल-दिवस मनाया जाता है और बाल-मेला का भी आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी जे़स्ट 2022 के अंतर्गत बाल मेला आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बच्चों और उनके अभिभावकों ने सहभागिता की।

अध्यापक प्रशांत दुबे व बुट्टू मिश्रा, छात्र आदित्य मिश्रा, प्रियांशूसिंह, दुर्गेश, शिवांशु कुमार,अनुरागसिंह, अनमोलपटेल की टीम द्वारा लगाए गए स्टाल में ज्यादा भीड़ रही लोगों ने कुल्हड़ चाय का भरपूर आनंद लिया। इसके अलावा चाउमीन,मैगी,नूडल्स,चाट, आदि के स्टालों में भी खूब भीड़ रही।हवाई झूलों का भी बच्चों ने जमकर आनंद लिया। बाल मेला का मुख्य आकर्षण लकी कूपन ड्रा रहा।

जिसमें भाग्यशाली विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन द्वारा एलईडी टीवी, फ्रीज,वाशिंग मशीन,रेंजर साइकिल,रूम हीटर,मिक्सी, इंडक्शन चूल्हा,गर्म केटली, इलेक्ट्रिक प्रेस सहित दर्जनों ईनाम दिए गये। प्रथम पुरस्कार एलईडी टीवी आस्था गुप्ता ने,द्वितीय पुरस्कार गोदरेज फ्रिज अदिती त्रिवेदी ने,तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन आदर्श यादव ने व सिमरा अख्तर ने रेंजर साइकिल अपने भाग्य के सहारे पाने में सफल रहे।

लकी कूपन ड्रा की शुरुआत समर सिंह निवासी पूरे बिंदा सिंह से हुई। समापन पर प्रबंधक शांतनु सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों के मन में आपसी भाईचारे का विकास होता है साथ ही वह अपने भविष्य की हर चुनौती का सामना करने ने सक्षम हो सकते हैं और देश हित में अपना यथोचित योगदान दे सकने में भी सक्षम हो सकते हैं।

प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने कहा की ऐसे आयोजनों से छात्रों में अपना भविष्य संवारने की क्षमता का विकास होता है और छात्रों में हर चुनौती को स्वीकार करने की भी क्षमता का विकास होता है। विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह की अगुवाई में कार्यक्रम का समापनअनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेन्द्र तिवारी,बी एन यादव,विष्णु सिंह,अर्चना सिंह,प्रीति श्रीवास्तव,सुनिधि सिंह, मृत्युंजय सिंह,प्रदीप सिंह, मनोज गुप्ता,सरिता सिंह, वैभव,अंजू श्रीवास्तव, स्मिता विश्वकर्मा,विकास सिंह, संगीत सिंह,सीमा सिंह, संदीप पांडे,मनीष अवस्थी, ममता सिंह, शिवसागर, शुभम दीक्षित,नीरज सिंह, निधि सिंह, संदीप सिंह, अतुल मिश्रा, विजय प्रताप सिंह,बुधराज, लतासिंह, कल्पना सिंह आदि अध्यापकों सहित समस्त कर्मचारियों का यथोचित योगदान रहा।

इस अवसर पर नरेंद्र बहादुर सिंह प्रधानाचार्य बैसवारा इंटर कालेज,रमेश सिंह प्रधानाचार्य विद्या मंदिर, वरिष्ठ पत्रकार सुशीलशुक्ला, अखिलेश सिंह, उमेशश्रीवास्तव,भीमसिंह, बीरेंद्र यादव कार्यालय प्रभारी नगर पंचायत लालगंज आदि सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अतुल मिश्रा व शिवसागर निर्मल ने किया। यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यश बहादुर यादव ने दी।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click