आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर मैं पत्रकारों ने फहराया तिरंगा
आदर्श प्रेस क्लब की कमेटी को अध्यक्ष ने किया भांग नई कमेटी का शीघ्र होगा गठन। स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपजिलाधिकारी ध्रुब खाडिया ने तहसील भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार बीकापुर दीपंकर , नायब तहसीलदार तारुन राम खेलावन के अलावा न्यायिक लिपिक कमल नयन सिंह , फौजदारी अहमद पंकज मिश्रा के अलावा विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी तिवारी , हरिओम वर्मा सहित तमाम राजस्व कर्मी शामिल रहे।
इसके अलावा अधिवक्ता भवन और शहीद स्मारक पर बार अध्यक्ष बैजनाथ तिवारी , खंड विकास अधिकारी कार्यालय पर ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह, विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता शैलेश यादव, नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना व ईओ अंजू यादव , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में अधीक्षक डॉक्टर एके सिंह, आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर में प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्रा , खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एबीएसए अमित कुमार श्रीवास्तव , पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ सुरेन्द्र सिंह , कोतवाली भवन पर प्रभारी निरीक्षक लालचंद्र सरोज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके अलाव अन्य सरकारी कार्यालयों, बैंकों , निजी प्रतिष्ठानों ग्राम पंचायतो के सचिवालय सहित तमाम जगहों पर गणतंत्र दिवस मनाए जाने के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इसके अलावा कोछा बाजार, शाहगंज, जाना बाजार, रामपुरभगन, चौरे बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ही आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद भी क्लब के तमाम जिम्मेदार पदाधिकारी का आगमन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने में न पहुंचने के कारण गए जिम्मेदार आना कार्य कार्य करने के कारण मजबूर होकर हमें कमेटी को भंग करना पड़ा। बार-बार राष्ट्रीय कार्यक्रमों में पदाधिकारी के न पहुंचने से यह प्रतीत होता है कि उनका क्लब के प्रति कोई रुचि नहीं रह गई है। ऐसे में ऐसे पदाधिकारी का क्लब की कमेटी में रहने का कोई औचित्य नहीं है। अतः मैं अरुण कुमार मिश्र अध्यक्ष आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर तत्काल प्रभाव से अपनी वर्तमान कमेटी को भंग करता हूँ / करने की घोषणा करता हूं। तथा नई कमेटी की गठन हेतु संरक्षक समिति से अनुशंसा करता हूं। आदर्श प्रेस क्लब बीकापुर पर झंडारोहण कार्य के दौरान पत्रकार पत्रकार एडवोकेट अरुण मिश्रा राहुल शर्मा मनोज तिवारी एडवोकेट आलोक सिंह पत्रकार अमित सिंह आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मनोज कुमार तिवारी
बीकापुर के विभिन्न स्थानों पर शान से लहराया तिरंगा
Click