बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: तहसीलदार के प्रयास से माने किसान, काम शुरू

47

रिपोर्ट – मातादीन प्रजापति

इचौली(हमीरपुर) । प्रदेश सरकार की बुंदेलखंड के लिए लोगो के लिए के लिए बड़ी सौगात वाली परियोजना बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे जिसे 2022 में विधानसभा चुनाव के पहले चालू करना है।उसमें भूमि अधिग्रहण में कई तरह की रुकावटे आ रही है । जिसमे आज तहसीलदार के प्रयास से माने किसान काम शुरू।

मौदहा क्षेत्र के ग्राम इचौली गुसियारी के किसानों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम गुरुवार को बंद करा दिया था ।जिसमे किसानों का कहना था कि हमारी जमीन को हमको बिना सूचना के हमारी जमीन अधिग्रहण कर ली गई है और हमे न ही पैसा मिला न अधिग्रहण के अभलेख जिससे काम बंद करा दिया था।
आज रविवार को तहसीलदार मौदहा रामानुज शुक्ला इचौली लेखपाल कैलाश साहू कानून गो एस के दीक्षित ने मौके पर पहुंच कर किसानों को उनकी जमीन अधिग्रहण के अभिलेख सौप कर काम शुरू कराने को कहा इस पर किसानों ने कहा हमारी जमीन सड़क के किनारे है जिसमे हमे उसका मुवावजा मिलना चाहिए ।इस पर तहसीलदार रामानुज शुक्ला ने कहा यह मामला न्यायालय में विचाराधीन इस लिए आपलोग काम शुरू करने दे ।तहसीलदार की बात मानकर किसानों ने एक्सप्रेस वे का काम चालू हो गया

Click