बुंदेलखंड किसान यूनियन ने घेरा विद्युत सब स्टेशन, जमकर की नारेबाजी

29

बेलाताल ( महोबा )– बिजली की बिगडी व्यवस्था से खफा बुंदेलखंड किसान यूनियन अखिलेश रावत राष्ट्रीय सचिव ,बाला जी संगठन प्रभारी , किरन पाठक प्रदेश अध्यक्ष , तारा देवी जिला अध्यक्ष ,प्रमोद यादव जिला उपाध्यक्ष , लल्लू ग्राम प्रधान बछेछर खुर्द सहित दर्जनों किसानों के साथ पावर स्टेशन का घेराव कर विभागीय अभियंताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बिजली की आँखमिचौनी से व्यापार , कारोबार , किसान , स्टूडेंट व गृहणी सभी परेशान हैं. तमाम गांवों के किसान एकजुट होकर उपकेन्द्र 33 / 11 केवी पहुंचे . उन्होंने सब स्टेशन का घेराव कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विकास खण्ड जैतपुर क्षेत्र के तमाम गांवों के किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहा। भीषण गर्मी से आम आदमी हलाकान है।

जैतपुर क्षेत्र के मंगरौल कला, अजनर, लमौरा, बछेछर, अकौना सहित कई गांवों के किसानों ने उपकेंद्र 33 /11 केवी सबस्टेशन पहुँचकर जमकर नारेबाजी की। सबस्टेशन के कर्मियों ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। संयोग मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं।

Click