रिपोर्ट – अनुज मौर्य
बछरावां (रायबरेली) । पंचायत चुनाव 2020 हेतु मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में विकास क्षेत्र बछरावां में मनमानी ढंग से शिक्षक/शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है जिससे शिक्षक/शिक्षिकाओं में आक्रोश ब्याप्त है।कई वरिष्ठ प्रधानाध्यापकों की ड्यूटी बीएलओ में तथा कनिष्ठ सहायक अध्यापकों की ड्यूटी सुपरवाइजर में लगा दी गयी।इतना ही नही मनमानी का आलम यह है कि एक शिक्षक की ड्यूटी दो बार लगायी गयी तथा अपने कार्यक्षेत्र से 20 किलोमीटर दूर बीएलओ एवम सुपरवाइजर की ड्यूटी लगी है।निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विपरीत विकलांग एवम गंभीर रोगों से पीड़ित शिक्षकों की भी ड्यूटी दूसरे की ड्यूटी काट-काट कर लगाई जा रहीं है। जबकि कुछ शिक्षकों की ड्यूटी खाद्यान वितरण के नाम पर काट दी गयी जबकि अन्य अधिकांश शिक्षकों की भी ड्यूटी खाद्यान्न वितरण में भी लगी है।
एक शिक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तहसीलदार द्वारा ड्यूटी संशोधन का कार्य खंड शिक्षा अधिकारी बछरावां को दे रखा है जिस कारण वह अपने चहेतों को लाभ पहुचाने के लिए नियमों के विपरीत दूसरे शिक्षकों की ड्यूटी लगाकर परेशान कर रहें है।शिक्षकों का कहना है कि एकल विद्यालयों के शिक्षकों एवम कुछ विद्यालय से सभी शिक्षकों की ड्यूटी दूसरी ग्रांम पंचायत में लगाई गई जबकि उस ग्राम पंचायत में कार्यरत दर्जनों शिक्षकों में किसी की भी ड्यूटी नहीं लगाई गई।कंपोजिट विद्यालय बंनावां में कार्यरत शिक्षकों में से किसी की ड्यूटी न लगाकर प्राथमिक विद्यालय महेरी व अन्य विद्यालय के शिक्षकों की दोहरी ड्यूटी लगाई जा रहीं है इसी क्रम में राजामऊ कुन्दनगंज (सरैया रामपुर मोहद्दीपुर)थुलेंडी पहनासा आदि ग्रामों में बनें बूथों में वहां पर संचालित विद्यलयों से ड्यूटी काटकर/न लगाकर दूर के विद्यलयों से शिक्षकों की ड्यूटी लगाने का खेल चल रहा है।कल दिनांक 3 अक्टूबर को जब दूसरे के स्थान पर लगाये गए शिक्षक खंड विकास अधिकारी कार्यालय बछरावां स्टेशनरी लेने पहुचें तो उन्हें स्टेशनरी एवम बीएलओ किट केवल इस लिए नही प्राप्त कराई जा सकीं कि किसी भी जिम्मेदार ब्लॉक के अधिकारी को यह तक नहीं मालूम था कि इन शिक्षकों की ड्यूटी कहाँ एवम किस के स्थान पर लगी है तथा विपरीत लापरवाही के चलते तहसीलदार महराजगंज द्वारा 35 शिक्षकों को ही पुनः आज 4अक्टूबर रविवार को अंतिम रूप से बीएलओ किट एवम स्टेशनरी प्राप्त कराने हेतु नोटिस निर्गत कर दी गयी।
अपनी कार्यप्रणाली के चलते हमेशा विवादों में रहने वाले खंड शिक्षा अधिकारी को पूर्व में भी ग्राम प्रधानों की शिकायत पर विद्यालयों में पक्षपात पूर्व लगायी गई कोविद सेंटर ड्यूटी हेतु तत्कालीन उपजिलाधिकारी द्वारा तलब कर ग्रामप्रधानों की बैठक में जमकर फटकार लगायी गयी थी
विकासक्षेत्र के शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी महराजगंज से मांग की है कि वह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजी गयी पक्षपात पूर्ण एवम नियम विरुद्ध शिक्षकों की सूची का परीक्षण/जांच कराते हुए बीएलओ एवम सुपरवाइजर की ड्यूटी कार्यक्षेत्र के समीप एवं वरिष्टता के क्रम से संशोधित कर पुनःलगाने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने की कृपा करें।