लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के गांधी चौराहा में मंगलवार को तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक चेंचिस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डलमऊ थाना क्षेत्र के चक मलिक भीटी गांव निवासी सूरज (20) पुत्र सत्यनारायण गांव के ही अपने साथी संदीप के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से कस्बा आया था। तभी गांधी चौराहा के निकट तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक चेंचिस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों युवक पहियों के नीचे आ गए। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहां मौजूद राहगीरों और पुलिस की मदद से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी युवक सूरज ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया है। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि जरूरी लिखापढ़ी के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक चेंचिस पुलिस के कब्जे में है।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
बेकाबू ट्रक चेंचिस ने बाइक सवार युवक को कुचला, इलाज के दौरान हुई मौत
Click