बेखौफ चोरों ने नगदी सहित दस लाख कीमत के जेवरात लेकर रफूचक्कर

28
  • ऐहार क्षेत्र पहले से ही अवैध पेंड़ कटान खनन व शराब बिक्री के लिए बदनाम

  • दरोगा तो छोंड़ो एक सिपाही तक मौके पर नही पहुंचा ग्रामीणों मे खासी नाराजगी

रिपोर्ट – संदीप कुमार फिज़ा

लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरेमगरहन मजरे ऐहार में चोरों ने एक घर के अपना निशाना बनाया और दस लाख रूपये कीमत के आभूषण व नगदी लेकर रफूचक्कर हो गए। ऐहार क्षेत्र पहले से ही अवैध पेंड़ कटान, खनन व शराब बिक्री के लिए बदनाम है। उल्लेखनीय है कि उक्त गांव निवासी धर्मेंद्र उर्फ भोला यादव अपने भाई के साथ घर के बाहर सो रहा था वहीं महिलाएं घर के अंदर कमरे में सो रही थी। रात लगभग डेढ़ बजे भोला यादव की मां कमला की नींद खुली। वह उठी तो दूसरे कमरे का दरवाजा खुला दिखा। जब वह कमरे में पहुंची तो वहां पर अटैची बख्शे जमीन पर पड़े थे। कपड़े भी बिखरे हुए थे।कमरे की कच्ची फर्श में जिन दो जगहों पर सोने चांदी के आभूषण गड़े हुए थे वहां भी गड्ढ़े बने थे। चोर अटैची में रखी 22 हजार रूपये की नगदी समेत लगभद दस लाख रूपये कीमत के सोने चांदी के आभूषण जमीन से खोद ले गए थे। कमला के शोर मचाने पर अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। चोरों ने दो कमरों के ताले तोड़े थे। संभावना है कि चोर पीछे की दीवार फांद कर घर में घुसे थे।धर्मेंद्र ने रात में ही मामले की सूचना पीआरवी पुलिस को दी। पीआरवी पुलिस ने रात में ही मौके का निरीक्षण किया। ग्रामीणों के साथ परिजनों ने चोरों की खोजबीन का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी।इतनी बड़ी चोरी होने के बावजूद कोतवाली से दरोगा तो छोंड़ो एक सिपाही तक मौके पर नही पहुंचा।जिसके चलते ग्रामीणों में खासी नाराजगी दिखी। वहीं कोतवाल अरूण कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है।यदि कोई शिकायती पत्र मिलता है तो कार्रवाही की जाएगी।

Click