बेटियों ने दिया पिता की अर्थी को कंधा

1039

रायबरेली , स्व.चौ. संतबख्श सिंह (दरोगा जी) के छोटे पुत्र व सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान रायबरेली तथा पटेल प्रयाग बालिका विद्यालय के प्रबंध सचिव कुं. विक्रम सिंह एडवोकेट 53 वर्ष की उम्र में लम्बी बीमारी के पश्चात पैतृक आवास मालिकमऊ आईना रायबरेली में सायं 4 बजे निधन हो गया उनका इलाज एम्स रायबरेली में चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार मलिकमऊ आइमा रायबरेली में सम्पन्न हुआ। उनकी अर्थी को दकियानूसी विचारों का पोस्टमार्टम करते हुए दोनों बेटियों ने कंधा देकर पुत्र की कमी नहीं महसूस होने दी। उनके भतीजे देवेश सिंह पटेल ने गांव में ही उनके माता-पिता की समाधि स्थल पर उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान के अध्यक्ष मानसिंह पटेल, अखिल भारतीय कूर्म क्षत्रिय महासभा के जिला महासचिव दुर्गेंद्र वर्मा एडवोकेट, आर बी सिंह, डा.विनय शंकर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चन्द्र राज पटेल, किसान यूनियन अध्यक्ष लाला चौधरी, डॉ मधुरेश सिंह , राजन पटेल, दल बहादुर पटेल, एडवोकेट शिवेश चौधरी, रमाकांत पटेल, महिपाल पटेल, अंकुर चौधरी, शिवमोहन पटेल तथा शोकाकुल परिजनों सहित बड़ी तादात में शुचिंतकों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

Click