बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संबंध में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

13

रिपोर्ट :- हरिश्चंद्र राजपूत

हमीरपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का होर्डिंग, विज्ञापन, पंपलेट वॉल पेंटिंग , बल्क एसएमएस, निबंध प्रतियोगिता, स्टीकर, टीवी चैनल ,सेमिनार / संगोष्ठी तथा अन्य माध्यमों से वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर कन्या भ्रूण हत्या के बारे में हतोत्साहित किया जाए। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु एवं लड़का लड़की के भेदभाव को खत्म करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। इस हेतु 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाए। बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से भी बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। बेटियों पर आधारित सफलता की कहानी प्रचारित की जाय। व निबंध प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में होने वाले अंतर्विभागीय पत्राचारो में तथा विज्ञापनों में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधी स्लोगन आदि लिखे जाएं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बसो तथा अन्य स्थलों पर वृहद स्तर पर इसके स्लोगन स्टीकर आदि लगवाए जाएं।
ज्ञात हो कि जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में काफी सराहनीय कार्य हुआ है जिससे जनपद के लिंगानुपात में अभूतपूर्व सुधार हुआ तथा लिंगानुपात 860 से बढ़कर 891 हो गया है। इसके अलावा जनपद में प्रोबेशन विभाग के अंतर्गत संचालित वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से महिलाओं को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसके अंतर्गत मार्च से अब तक महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न तथा अन्य संबंधित कुल 148 केस वन स्टॉप सेंटर को प्राप्त हुए जिसमें से 80 प्रकरणों में महिलाओं की समस्या का निस्तारण किया जा चुका है शेष अन्य केस निस्तारण हेतु प्रक्रियाधीन है। जिलाधिकारी ने कहा महिला उत्पीड़न के ऐसे प्रकरण जिसमे थानों में कोई कार्रवाई नहीं हुई है उसकी लिस्ट उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाएं ,इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य , अपर पुलिस अधीक्षक एस के सिंह , सीएमएस महिला अस्पताल पीके सिंह , डीपीओ नीरज कुमार, बीएसए सतीश कुमार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Click