बेलाताल में बाहरी लोगों की नो इंट्री

12

कोरोना के मामले बढने पर अब गांव व गलियों की की जा रही निगरानी

बेलाताल (महोबा) । बेलाताल में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पाॅजिटिव केस आने के बाद अब बाहरी लोगों की गांव में प्रवेश पर प्रशासन की नजरें टेढी हो गई हैं। गांव गलियों की सीमाओं पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। आठ आठ घंटे की शिफ्ट में 6 पुलिस कर्मी व ग्रामीण ड्यूटी दे रहे हैं।कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश स्थानों पर सीमा बंद कर दी गई है। गांव की सीमा पर बेरिकेटिंग लगाकर ग्रामीण 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है।बेलाताल में आशा कार्यकत्री आंगनवाड़ी, तकनीकी सहायक सहित कुल 36 लोगों की ड्यूटी गांव की गलियों की सीमा पर लगाई गई है। ये सभी तीन-तीन घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी देते हैं। यहां से किसी बाहरी का प्रवेश नहीं होने दे रहे हैं।खण्ड विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार भी बेलाताल हॉटस्पॉट पर आकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।ड्यूटी देते हुए ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए रखने वाली सावधानी की जानकारी दे रहे हैं।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौलाबक्स ने बेलाताल की गलियों में पहुंचकर उपस्थित कर्मचारियों व ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया।अगर कोई बाहर से आता है तो उसके नजदीक ना जाए, दूर से ही पूछताछ करें। सभी मास्क पहने व सैनिटाइजर से हाथों को कुछ-कुछ देर में साफ करते रहे। सभी की जागरुकता से ही कोरोना की जंग में हम जीत सकेंगे।

Click