बेहद निंदनीय है एटा की घटना : मनोज पाण्डेय

75

न्यूजडेस्क – एटा में घर के अंदर मिली पांच लाशों के मामले ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है, कोरोना महामारी के बावजूद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह एटा में हुई इस घटना की चर्चा हो रही है, पुलिस विभाग के आलाधिकारियो ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया है, ऐसे में समाजवादी पार्टी में कैबिनेट मंत्री रहे व वर्तमान में रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा सीट से विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

निर्मम तरीके से हुई हत्या

पूर्व मंत्री मनोज पांडेय ने एटा की घटना पर बोलते गए कहा कि एटा की घटना जो सोशल मीडिया व अन्य चैनलों पर चल रही है कि एक ही परिवार के पांच सदस्यों की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है, और जिस तरह दुस्साहस और निर्दयता की हद पर करते हुए बर्बर तरीके से मासूम तक कि हत्या हुई वह निंन्दनीय है, और इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है।

प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी को किया ट्वीट

मनोज पांडेय ने इस घटना पर कहा कि घटना को लेकर मैंने उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक को ट्वीट करके इस घटना को खोले जाने की व इसके पीछे जो लोग है उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग करता हूँ।

पचास लाख मुआवजा दे सरकार

पूर्व मंत्री ने कहा कि इस घटना में पीड़ित परिवार के परिजनों के लिए प्रदेश सरकार से मैंने मांग की है कि पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाए, जिन लोगो ने मानवता की हत्या की है महिला पुरुष पिता छोटे छोटे बच्चे जिनको भी इन्होंने नही बक्शा उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सरकार को करनी चाहिए यह मैंने इस सरकार से मांग की है, आवश्यकता पड़ी तुम्हें सरकार को अवगत करा कर पीड़ित परिवार से मिलने भी जाऊंगा और स्वयं थी उस परिवार की मदद और सहायता में खड़ा रहूंगा।

Click