बैंक में शिविर लगाकर की कोरोना की जांच , सभी निकले निगेटिव

9

बेलाताल ( महोबा )- आर्यवर्त बैंक शाखा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर एक सैकडा से अधिक लोगों की कोरोना जांच की . जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है .

आर्यवर्त बैंक शाखा जैतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर की स्वास्थ्य टीम ने बैंक में आने वाले ग्राहकों व आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों की कोरोना जांच की .

डॉ आशुतोष कुमार ने बैंक में आए ग्राहकों को कोरोना से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि कोविड-19 के संबंध में दिए गए निर्देशों का पालन करें .
डॉक्टर महेंद्र कुमार ने कहा बाहर निकलते समय मुंह को मास्क , रूमाल या तौलिया से मुँह ढक कर रखें और अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन – सैनिटाइजर से साफ करें . एक दूसरे से हाथ न मिलाएं सार्वजनिक स्थलों , बैंकों , बाजार और दुकानों में भीड़ न लगाएं और न ही भीड़ का हिस्सा बनें .
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के सिंह राजपूत ने बताया कि आर्यवर्त बैंक शाखा जैतपुर में 107 लोगों की कोरोना जांच की गई है . इस मौके पर स्वास्थ्य टीम सहित बैंक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Click