समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने किया स्वागत समारोह का आयोजन
संदीप रिछारिया
वरिष्ठ सम्पादक
चित्रकूट।भगवान भोलेनाथ के पावन धाम बैजनाथ से धर्म नगरी चित्रकूट लौटे कांवड़ियों के जत्थे का भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे के नेतृत्व में जिले के प्रमुख समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मौके समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने कहा कि श्रवण मास भगवान शिव की आराधना का महीना है।भोलेनाथ के पूजन से भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।भाजपा सरकार द्वारा भी सभी शिव धामों पर श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा आदि के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है।
साल के बारह महीनों में सावन मास भगवान शिव को सबसे प्रिय है। इस महीने में शिव भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए गंगा जल व कांवड़ लेकर बैजनाथ धाम जाते है। चित्रकूट जिले के भौंरी के पास स्थित बघवारा गांव के सैकडों शिवभक्तों का जत्था मंदाकिनी गंगा का पवित्र जल व कांवड लेकर बैजनाथ गया हुआ था।मंगलवार को शिवभक्तों के जत्थे के यात्रा पूरी कर चित्रकूट वापस आने पर मुख्यालय स्थित बस स्टैंड में भाजपा के जिला मंत्री एंव प्रमुख समाजसेवी रामबाबू गुप्ता ने स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, महामंत्री अश्वनी अवस्थी,राजेश जायसवाल, संजय पांडेय, किशन अग्रहरि, गौरव करवरिया आदि ने पुष्पवर्षा कर कांवडियों का स्वागत किया। इस दौरान सभी कांवडियों का जलपान कराकर उनका आर्शीवाद लिया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे ने कहा कि सावन के पावन मास में कांवड यात्रा का विशेष महत्व है। समाजसेवी रामबाबू गुप्ता द्वारा शिवभक्तों का स्वागत का कार्यक्रम बडा ही सराहनीय है।उन्होने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार कांवड यात्रा को लेकर विशेष इंतजाम किये गये है। उन्होेने कहा कि श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ से यहीं प्रार्थना है कि उनकी कृपा से अच्छी बारिश हो जायेे, जिससे बुंदेलखंड सूखे से बच सकें।