बैसवारा कॉलेज में मेधा सम्मान समारोह आयोजित

31

लालगंज (रायबरेली) , कस्बे के बैसवारा पीजी कॉलेज में बुधवार को मेधा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन और दीप प्रजनन के साथ हुआ। इस मौके पर  बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, एसजेएस पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर के लगभग 100 छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह मुन्ना ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता, मूल्य और श्रेष्ठ संस्कारों का संरक्षण इस महाविद्यालय की विशेषता है। जिसे यह निरंतर समृद्ध कर रहा है।

छात्र-छात्राओं को निरंतर अपनी मेधा को समृद्ध करते हुए ज्ञान पथ पर बढ़ना होगा, बैसवारे की शान तभी चमकेगी। डॉ. निरंजन राय ने कहा कि निरंतर मेहनत करें और जो हासिल हो उसे शानदार बनाने की कोशिश करें। डॉ. नवीन कुमार विश्वकर्मा ने महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण की प्रक्रिया पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए महाविद्यालय स्तर पर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी दिशा निर्धारित करें। लक्ष्य स्पष्ट रखें और जी जान से तैयारी करें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पुष्पा बरनवाल ने किया। डॉ.शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ. नवीन विश्वकर्मा, डॉ. आबिदी, डॉ. दीक्षा मिश्रा, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. मनोज कुमार, वरिष्ठ लिपिक सुरेश गुप्ता, कमल कुमार सिंह, अंजू सिंह, नीलम शुक्ला, मीरा पांडेय, रिचा त्रिपाठी, पूजा श्रीवास्तव, कंचन सिंह सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा

Click