बैसवारा क्षेत्र में रही छेदनाही की धूम

23

कर्ण छेदन संस्कार कार्यक्रम भव्यता के साथ हुआ संपन्न

रायबरेली‌। बीएमपीएस परिवार के अति विशिष्ट छोटे सदस्य चिरंजीव अव्यक्त सिंह पुत्र श्रीमती खुशबू सिंह व शान्तनु सिंह का कर्ण छेदन कार्यक्रम पूरी बैसवारी रीति-रिवाज के साथ भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

चिरंजीव अव्यक्त सिंह को आशीर्वाद देने सैकड़ों की तादाद में पारिवारिक जन, महिलाएं व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। बक्शी परिवार के मुखिया पूर्व चेयरमैन सुरेश नारायण सिंह बच्चा बाबू अस्वस्थता के बावजूद आए अतिथियों के स्वागत सत्कार में किसी प्रकार की कमी ना रहे सभी को दिशा-निर्देश देते नजर आए। किशनसिंह,बबलू सिंह, सुनील सिंह,शांतनु सिंह, सिद्धार्थ सिंह कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों के स्वागत सत्कार में देर रात तक व्यस्त रहे।

भव्य पांडाल में चारों तरफ लगे व्यंजनों का बच्चों-बूढ़ों जवानों सभी ने अपनी-अपनी पसंद के व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,इंद्रेश विक्रमसिंह,अशोक सिंह रामपुरी,पूर्व विधायक अशोक सिंह,पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह,पूर्व विधायक पंजाबी सिंह,अवधेश सिंह, बैसवारा ट्रस्ट के प्रबंधक देवेंद्र बहादुर सिंह,पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह मुन्ना,प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह,राजेश फौजी,एडवोकेटदिनेश यादव,लक्ष्मी शंकर यादव, सुभाष चंद्र बाजपेई,राजेश यादव मिंटू,केशव प्रसाद यादव,महेंद्र पाल सिंह,विनय भदोरिया,एडवोकेट सुनील सिंह भदोरिया,नागेंद्र गुप्ता, रामबाबू गुप्ता,शेर बहादुर सिंह,सुशील शुक्ला,याकूब खान,चंद्रशेखर शरण सिंह,अतुल त्रिपाठी,शीतला गुप्ता,देवेशअग्निहोत्री, मो.परवेज,अखिलेश सिंह, राममिलन शर्मा, चंद्रेश त्रिवेदी, राजकुमार यादव, धर्मेंद्रपांडे,अमरेश मिलन, धानेशसिंह,डाक्टर राजू, डाक्टर निगम,पंकज जायसवाल,सज्जनसिंह, आदित्य वर्मा,अग्रजसिंह, सुधीर त्रिवेदी,अनिल यादव,प्रभात शंकर तिवारी, तेज प्रताप सिंह,राम प्रताप सिंह,यतीन सिंह चौहान, प्रदीप नारायण,महेंद्र यादव, गयासुद्दीन सहित सैकड़ों की तादाद में गणमान्य व नगरवासी महिलाएं भी उपस्थित रहीं।

  • संदीप कुमार फिजा
Click