रिपोर्ट- संदीप कुमार
लालगंज, रायबरेली
बैसवारा जनपद बनाओ अभियान की गूंज गांव-गांव तक पहुंचने लगी है। सरेनी ब्लाक के राउतपुर ग्राम में पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह व अभियान के सहयोगियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या में भव्य निर्माण के लिये एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये की धनराशि का चेक पूर्व विधायक को सौंपा गया।
आयोजन में पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने बैसवारा की महत्ता और जनपद बनाये जाने की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि बैसवारा की संस्कृति भारत की प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है। इसका इतिहास हजारों वर्ष का है। यही नही भारत सहित विश्व की अन्य प्राचीन संस्कृतियों के समान बैसवारा संस्कृति का अपना विशिष्ट स्थान और आकर्षक पहचान है। उन्होने कहाकि आध्यात्म, संस्कृति शौर्य और साहित्य की इस धरती को पहचान प्रदान करने के लिये बैसवारा जनपद का गठन जरूरी है।
श्री सिंह ने उपस्थित जन समुदाय से अयोध्या में भव्य राममन्दिर निर्माण के लिये बढ़चढ़कर भाग लेने की बात कही जिस पर उपस्थित वर्षा सिंह के पति अखिलानन्द ने पूर्व विधायक को राम मन्दिर निर्माएा के लिये एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपये की धनराशि का चेक मन्दिर निर्माण के लिये श्री सिंह को सौंपा। उपस्थित लोगों को बैसवारा जनपद अभियान की प्रचार सामग्री व बैसवारा विभूति एवं विरासत पत्रिका वितरित की गयी। बैसवारा जनपद बनाओ अभियान के सहयोगियों का ग्राम वासियों ने मालाफूल से स्वागत किया।
इस मौके पर न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक शशिकान्त शर्मा, डा. महादेव सिंह, बृजेन्द्र बहादुर सिंह एडवोकेट, बीरेन्द्र शुक्ल, जय प्रताप सिंह, रामविलास सिंह, सूर्यबक्श सिंह, इन्द्र बहादुर सिंह, सन्तोष सिंह यादव, वीर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह, कामता सिंह, तेजभान सिंह, अखिलानन्द सिंह, अतुल सिंह, आशीष सिंह, मनोज सिंह, लालजी सिंह, राजपाल सिंह, अरूण सिंह, गौरव सिंह व जिला योजना समिति के सदस्य राघवेन्द्र सूर्यवंशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।