अयोध्या। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियो पर बिजली कटौती भारी पड़ रही है। समय से बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अयोध्या जिले के तारुन बीकापुर गौरा गयासपुर सभी विद्युत उप केंद्रों का यही हाल है इससे क्षेत्र के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
छात्रो के पढ़ने के समय पर ही बिजली कटौती की जाती है 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परिक्षा शुरू हो रही है अब बिजली कटौती परिक्षार्थियों पर भारी पड़ने लगी है।
शाम को सात बजे पढ़ाई करने का समय होता है उसी समय बिजली कट जाती है।उसके बाद सोने के समय रात में साढ़े आठ बजे नौ बजे तक आती है सुबह होते ही जब पढ़ने का समय होता है तो 5:00 बजे से फिर कटौती हो जाती है ऐसे में बच्चे कैसे करें पढ़ाई यह एक विचारणीय प्रश्न उठता है। इससे प्रशिक्षार्थी परेशान हैं।अधिकारी और कर्मचारी ओवरलोड ,फाल्ट ट्रिपिंग बताकर सच्चाई नही बताते है जबकि बोर्ड परीक्षा के दौरान बिजली कटौती न होने का आदेश है। कटौती का कोई भी रोस्टर तय नही है।
सुबह शाम और रात को अलग अलग समय पर कटौती होती रहती है। कुछ परीक्षार्थियों ने बताया कैसे करें तैयारी बिजली कटौती से परिक्षाओं की तैयारी ठीक से नहीं हो पा रही है। इससे पढ़ाई नही हो पा रही है कम से कम परिक्षाओं के समय तो बिजली की आपूर्ति संचालन में कटौती न हो जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके। अधिकारी बीकापुर दिलीप कनौजिया ने बताया कि जितनी आपूर्ति केंद्र को मिलती है उसे जनता के बीच में मुहैया कराया जाता है हम प्रयास करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्यादा से ज्यादा बिजली मिल सके। हमारे उपभोक्ताओं को विद्युत का संकट ना उठाना पड़े।
- मनोज कुमार तिवारी