*पी न्यूज़ संवाददाता अमित सिंह* (राहुल)✍️✍️✍️✍️
*👉पुलिस पर लापरवाही बरतने व सुनवाई नहीं करने का समूह की महिलाओं ने लगाया आरोप*
*👉मान्धाता जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में समूह की महिलाओं ने थाने का किया घेराव*
*👉रानीगंज सीओ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी की सूझबूझ से समूह की महिलाओं को किया गया शांत और भेजा गया घर*
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए समूह की महिलाओं ने थाने का घेराव किया और महिलाओं ने मान्धाता प्रतापगढ़ मार्ग जाम कर आवागमन को रोक दिया स्थिति गंभीर होने पर *रानीगंज सीओ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी मांधाता कोतवाली में पहुंचकर* समूह की महिलाओं से की बातचीत वहीं सीओ रानीगंज डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने महिलाओं बात करते हुए कहा कि दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी लेकिन इसके बाद भी समूह की महिलाएं मानने को तैयार नहीं थी लेकिन रानीगंज सीओ की सूझबूझ से मामले को किसी तरह शांत किया गया और अग्रिम कार्रवाई का आश्वासन देते हुए महिलाओं को उनके घर भेजा गया
आपको बताते चलें
पूरा मामला मांधाता बाजार में बुधवार को आबादी की जमीन पर गुमटी रखने को लेकर दो पक्षों में हुआ था विवाद व खूनी संघर्ष जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले थे जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गए थे वही बीच-बचाव करने गए मांधाता के ग्राम प्रधान हरिराम मोदनवाल के सिर में पत्थर लगने से गंभीर चोटे आई थी
वही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आज समूह की महिलाओं ने कोतवाली मांधाता का घेराव किया
रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा