युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
अंगद राही
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग रायबरेली द्वारा ब्लाक स्तरीय खुली ग्रामीण युवक एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के प्रधानाचार्य डॉ.त्रिदिवेन्द्रनाथ त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर किया गया। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, कुश्ती, दौड़ का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ का दबदबा रहा है। आंचल ने प्रथम, अर्पणा ने द्वितीय,नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ का परचम लहराया। वहीं 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कृतिका के सुभाष ने प्रथम स्थान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ के फुरकान ने द्वितीय स्थान रामेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ की बालिकाओं ने बाजी मारी।
जिसमें आंचल ने प्रथम स्थान, मीना ने द्वितीय स्थान, मोहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ का परचम लहराया। वहीं 400 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में कृतिका के सुभाष में प्रथम स्थान, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ के फुरकान ने द्वितीय स्थान, रामेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में मानगढ़ के विनोद ने प्रथम स्थान, निधान खेड़ा के रोहित ने द्वितीय स्थान, हिम्मत गढ़ी के पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने गांव को गौरवान्वित कर दिया। 800 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में भवनपुर की मोनी ने प्रथम स्थान, कृतिका की काजल ने द्वितीय स्थान, दामोदर खेड़ा की मालती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं कुश्ती में भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ के बालक और बालिकाओं ने बाजी मारी। रेफरी की भूमिका राघवेंद्र, प्रदीप, रजनीश,दीपक निभा रहे थे। पुरस्कार वितरण खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार सिंह व रायबरेली के जिला युवा कल्याण अधिकारी मुन्नू लाल ‘रमन’ द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेंद्र अवस्थी, अरुण कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, महराजगंज हल्का सरदार राजेश बाजपेई, शिवगढ़ ब्लॉक कमांडर रामदेव, रामसागर रावत, मुकेश कुमार, राम मुकेश, श्याम किशोर, वीरेंद्र कुमार, रामचंदर, कृष्णपाल सुरेश यादव, अंकित वर्मा सहित लोग मौजूद रहे।