रायबरेली – युवा विकास समिति के अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी ने प्राथमिक विद्यालय सिघौरतारा के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन हटाए जाने की मांग की।
रायबरेली जनपद के सरेनी क्षेत्र के सिघौरतारा प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजरती है। जिसको लेकर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा कई बार हटाए जाने के संबंध में शिकायत की गई। परंतु अभी तक किसी तरह का आश्वासन नहीं मिला वहीं विद्यालय में आने वाले बच्चों को डर बना रहता है। विद्यालय के ऊपर से गई 11000 हजार लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता पूर्व में हाई वोल्टेज लाइन के तार नीचे गिर चुके हैं ।जिसमें छोटे छोटे बच्चे दो बार दुर्घटना का शिकार होने से बचें।।
अभिभावकों ने विद्यालय के ऊपर से लाइन हटाने की कई बार मांग की किंतु विद्युत विभाग मौन बैठा है। लगता है उसे किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। रायबरेली जिले में जनमुद्दों, व जनसमस्याओं को लेकर सजग व संघर्षशील युवा विकास समित ने जिलाधिकारी से विद्यालय के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन के तार हटाए जाने के साथ ही विद्यालय में बाउंड्री वॉल बनवाने की मांग की है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट