कौशाम्बी | जनपद में शुक्रवार की शाम आया मेडिकल बुलेटन खासी मुश्किलें ले कर आया। आकड़ो के अनुसार चायल तहसील में 3, सिराथू तहसील में 1 व आईटीबीपी के 3 जवान की रिपोर्ट कोरोना धनात्मक आई है। रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति है। सभी मरीजों को कोरोना के एल 01 व् एल 02 अस्पातों में शिफ्ट किये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या बढ़कर 63 हो चुकी है। जिसमे 53 मरीजों के ठीक होने का दावा स्वास्थ्य विभाग के किया है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया, जिले चायल तहसील के मनौरी कसबे में 3, सिराथू के अझुआ कसबे में 1 व् पिपरी थाना क्षेत्र के आईटीबीपी कैम्प के 3 जवान कोरोना संक्रमित मिले है। संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोरोना अस्पताल में शिफ्ट करने की व्यवस्था की जा रही है। संक्रमित मरीजों के इलाको को रेड जोन घोषित कर सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई है।
Click