रिपोर्ट- संदीप कुमार
लालगंज रायबरेली-आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के आवासीय परिसर स्थित गोमती इंडोर स्टेडियम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव की उपस्थिति में जीएम कप अंतर विभागीय 7ए साईड (रात्रि) क्रिकेट प्रतियोगिता-2021 का फाइनल मुकाबला भंडार विभाग एवं इलेक्ट्रिकल प्रोडक्षन विभाग के बीच खेला गया। भंडार विभाग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 62 रन बनाये। भंडार विभाग की तरफ से नरेष कुमार ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 रन बनाये। इलेक्ट्रिकल प्रोडक्षन विभाग की टीम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 51 रन ही बना पाई। इलेक्ट्रिकल प्रोडक्षन की तरफ से मनमोहन ने सर्वाधिक 24 रन बनाये। इस फाइनल मैच में भण्डार विभाग ने 11 रनों के अंतर से इलेक्ट्रिकल प्रोडक्शन को हराकर जीएम कप जीता। महाप्रबंधक विनय मोहन श्रीवास्तव ने विजेता टीम को कप व नकद पुरस्कार 10,000 एवं उप विजेता टीम को रनर कप व नकद पुरस्कार 5,000 प्रदान किये। यह प्रतियोगिता आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के खेल-कूद संघ द्वारा आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में एमसीएफ, रायबरेली के विभिन्न विभागों के 16 टीम के लगभग 112 कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 29 मैच खेले गये जिसे विभिन्न पूलों में विभाजित किया गया था। एमसीएफ, रायबरेली कोचों के उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी के साथ-साथ कर्मचारियों के मनोरंजन व स्वास्थ्य के लिए भी इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। जिससे आरेडिका में रहने वाले कर्मचारियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य व खेल-कूद में अभिरुचि को बढ़ावा मिले और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो।इस अवसर पर पीसीएमई विवेक कुमार, पीसीएमएम सह खेल-कूद संघ प्रेसिडेंट पी.एन.पाण्डे, सीएओ बीरेन्द्र मुन्दुईया एवं खेल-कूद संघ महासचिव संजय कुमार कटियार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।