लालगंज (रायबरेली) , विकासखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोगूमऊ का भवन जर्जर हो चुका है। जिससे स्कूल में पंजीकृत छात्र छात्राओं को गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल भवन में कक्षाएं संचालित कर पढ़ाया जा रहा है। गांव से स्कूल कई किलोमीटर दूर होने के कारण बच्चों को स्कूल आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड क्षेत्र में 122 प्राथमिक विद्यालय, 16 उच्च प्राथमिक तो 11 कंपोजिट विद्यालय हैं। गोगुमऊ के प्राथमिक विद्यालय में करीब 23 बच्चे पंजीकृत हैं।
स्कूल भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण तीन वर्षों से स्कूल में पंजीकृत छात्रों को पूरेचौहानन गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षाएं संचालित कर उन्हें पढ़ाया जा रहा है। स्कूल में पूरे पुराना, पूरे शिवपाल, चक सूधूलाल,जनता बाजार सहित आसपास के कई गांव के बच्चे पढ़ने आते थे। अब उन्हें सड़क पार कर विद्यालय से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पूरे चौहान प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए जाना पड़ रहा है। जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीईओ राजीव ओझा ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों के मरम्मत का कार्य कराया गया है। अन्य जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत के बाद बच्चों की कक्षाएं उनके स्कूलों में संचालित होंगीं।
रिपोर्ट- संदीप कुमार फिजा
भवन जर्जर होने के कारण दूर प्राइमरी स्कूल में चल रही कक्षाएं
Click