नुक्कड़ सभा के ज़रिए जताया विरोध
लालगंज, रायबरेली। एमसीएफ मजदूर संघ की ओर से राष्ट्रीय कर्मचारी सरकारी परिसंघ व भारतीय मजदूर संघ के आवाहन पर नई पेंशन नीति का विरोध हुआ।
पुरानी पेंशन नीति लागू करने को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन में आज गेट नंबर 2 पर 5:30 विरोध सभा की गई।जिसमे बोलते हुए एमसीएफ मजदूर संघ के अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने कहा कि वर्ष 2004 में एनपीएस का आगाज तत्कालीन एनडीए की सरकार में हुआ था।
इस अधिसूचना को कानून का रूप देकर देश के निर्माताओं द्वारा श्रमिक वर्ग पर कुठाराघात किया गया नई पेंशन नीति में श्रमिकों का भविष्य अधर में लटका हुआ है आरंभ से ही इस नीति का भारतीय रेलवे मजदूर संघ विरोध कर रहा है। बघेल ने कहा की अधिसूचना लागू होने के समय रेलवे में मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के रेलवे बोर्ड में अस्थाई सदस्य होने के बावजूद भी कोई आपत्ति नहीं की। और आज दिखावे के लिए झूठ मूठ में आवाज उठा रहे है।
महामंत्री सुशील गुप्ता ने कहा कि यदि सरकार पुरानी पेंशन नीति लागू नहीं करती है तो लड़ाई आमने-सामने की होगी।उन्होंने श्रमिको से इस आंदोलन में आगे बढ़ने की अपील की और कहा कि अगर सभी श्रमिक एकता के साथ इस लड़ाई में शामिल होते हैं तो हम बहुत जल्द इस लड़ाई को जीत लेंगे और पुरानी पेंशन लागू होगी।
साथ ही सुशील गुप्ता ने कहा कि हमें 40 परसेंट 50 परसेंट नहीं चाहिए हमें चाहिए पुरानी पेंशन और हम यह लेकर रहेंगे इस विरोध सभा में राकेश कुमार रामबरन वर्मा कुणाल रोशन जितेन्द्र सिंह चंदेल, राजेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, गिरिराज सैनी, बिरजू कुमार ,अवधेश कुशवाहा, इकबाल बहादुर सिंह, राजेंद्र बहादुर सिंह, अनिमेष त्रिपाठी रामधन अग्रहरि आदि कर्मचारी विरोधसभा में मौजूदा रहे।
- संदीप कुमार फिजा