भीषण गर्मी में झुलस रहे उपभोक्ता

10

बैंकों के बाहर घंटों लाइन में लगना बनी मजबूरी

रिपोर्ट – राकेश कुमार अग्रवाल

कुलपहाड़ ( महोबा ) बैंक उपभोक्ताओं को काम कराना भारी पड रहा है . भीषण गर्मी और उमस में बैंक उपभोक्ताओं को घंटों लाईन में लगना पड रहा है . बैंक भी अपने खाताधारकों को सेवायें देने में नाकाम साबित हो रहे हैं .

नगर के इंडियन बैंक कर्मचारियों की लापरवाह कार्यप्रणाली का खामियाजा खाताधारकों को भुगतना पड रहा है .

कड़ी धूप , सिर पर साया नही तिस पर पूरे पूरे दिन खड़े रहना उपभोक्ताओं की मजबूरी बन गई है . बस स्टेंड और मुख्य बाजार के निकट इंडियन बैंक की शाखा है जहां सुबह से ही खाताधारकों की भीड उमडने लगती है . बस स्टेंड और बाजार के निकट ब्रांच है जहां से लोगों का आना जाना लगा रहता है . वाहनों की रेलमपेल रहती है वहीं लाईन लगने को लेकर भी घमासान मचा रहता है . खाताधारक किस हाल में है इससे बैंक प्रबंधन का कोई लेना देना नहीं रहता . एक खाताधारक ब्रजभूषण के अनुसार घंटों इंतजार और चिलमिलाती धूप ऐसा लग रहा है जैसे कोई सजा मिली हो .

Click