भीषण गर्मी से जहां जनमानस त्रस्त, पानी की भीषण किल्लत

19

महराजगंज, रायबरेली। भीषण गर्मी से जहां जन मानस त्रस्त है वहीं नगर पंचायत भी जनता को सुलभ जल उपलब्ध करा पाने में पूरी तरह विफल नजर आ रहा। अब इसे हीलाहवाली कहे या जनसुविधाओं का ढिंढोरा पीटने वाली नगर पंचायत कार्यालय की विफलता।

बताते चलें कि आए दिन बजट का रोना रोने वाली नगर पंचायत द्वारा कस्बे में लगे चार फ्रीज़र वाटर प्लांट सफेद हाथी सरीखे खड़े जनता को भरी दुपहरिया में मुंह चिढ़ा रहे वहीं नगरवासियों की सुविधाओं को ध्यान में रख निर्मित कुल पांच में से तीन पेयजल टैंकर मरम्मत ना कराए जाने से शोपीस नजर आ रहे। जिससे शासन द्वारा जनता की सुख सुविधाओं का ख्याल रखने की जिम्मेदारी निभाने में नगर पंचायत फिसड्डी नजर आ रही।

लोगों नें बताया की मार्च से ही गर्मी पड़ रही और जून में तो यह तपती गर्मी अपने चरम पर है बावजूद इसके छः महीने से नगर में लगे चार नए फ्रीज़र वाटर मशीन काम नहीं कर रहे और ना ही इनको ठीक कराने का कार्य किया जा रहा। जबकि बेमुरव्वत जनता से ब्याज सहित करो की वसूली में नगर पंचायत हाकिम नजर आती है।

उधर पांच टैंकर होने एवं तीन टैंकरों के खराब होने के चलते आपात स्थिति में पेयजलापूर्ति करने को लेकर नगर पंचायत जरा भी गंभीर नजर नहीं दिखती। अभी हाल ही में बड़े मंगल को लेकर टैंकर की उम्मीद से नगर पंचायत पहुंचे लोगो को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

मामले में ईओ अपर्णा मिश्रा नें बताया की जल्द ही फ्रीज़र वाटर एवं टैंकरों की मरम्मत करा दुरुस्त कराया जाएगा।

  • अशोक यादव एडवोकेट
Click