महराजगंज रायबरेली
सड़क निर्माण क़ी लगातार मांग करतें हुए धरना प्रदर्शन के बाद भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारी बाबा क़ो मनाने प्रशासनिक अमला पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचा किन्तु निर्माण क़ी मांग पर संतोषजनक आश्वासन ना मिलने पर वार्ता विफल रही।
बताते चले क़ी महराजगंज सेमरौता एवं सिकंदरपुर से मऊ मार्ग निर्माण क़ो लेकर 20 अक्टूबर से अनशनकारी बाबा के नेतृत्व में दिन रात धरना प्रदर्शन किया जा रहा जिस पर मांगो क़ो पूर्ण होता ना देख आठ दिन से जारी धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल में तब्दील हो गया। भूख हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार क़ो अनशनकारी बाबा से वार्ता करने क़ो एडीएम प्रशासन अमित कुमार, नवागंतुक उपजिलाधिकारी सुभाष यादव, एक्सईएन डीके कुरील, कोतवाल एन के कुशवाहा पूरे सुखई तिराहे स्थित धरना स्थल पर वार्ता क़ो पहुंचे। इस दौरान एक्सईएन पीडब्लूडी के धरना स्थल पर पहुंचने क़ी सूचना पर अपने साथी अधिवक्ता से अभद्र भाषा में बात किए जाने से आक्रोशित अधिवक्तागण भी मौके पर पहुंच मुर्दाबाद क़ी नारेबाजी करने लगे जिस पर प्रशासन क़ो काफी मशक्कत व विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक्सईएन ने हाथ जोड़ पर गलती पर माफी मांगी। एडीएम क़ी वार्ता के दौरान अनशनकारी बाबा ने किसी उच्चाधिकारी से सड़क निर्माण क़ी तिथि का लिखित दस्तावेज देने पर ही अनशन खत्म करने क़ी बात कही जिस पर अपनी बात बनवाने एवं अनशन क़ो खत्म कराने का दबाव बना रहा प्रशासन निरुत्तर दिखाई पड़ा जिससें वार्ता विफल रही। अनशनकारी बाबा ने कहा क़ी पैचिन्ग समस्या का हल नही प्रशासन ठोस कदम उठाने के बजाए अपनी बात मनवाने का दबाव बना रहा। इस दौरान अधिवक्ता प्रदीप श्रीवास्तव, दीपू अवस्थी, सुशील पांडे, रणविजय सिंह, अजीत सिंह, योगिता सिंह, गुड्डू सिंह, विजय सिंह, मनोज, दीपू, सौरभ, छेदीलाल, सूरज सहित अन्य आन्दोलनकारी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य/एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट