भ्रष्टाचार का गढ़ बनी ग्राम पंचायत कैलाशपुर, सरपंच, सचिव के भ्रष्टाचार के आगे सब नतमस्तक

14

मझ़गवां – सतना जिले की मझ़गवां तहसील के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कैलाशपुर भ्रष्टाचार का गढ़ बनी हुई है। सरपंच और सचिव के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के आगे सब के सब बेबस नजर आ रहे हैं। ग्राम पंचायत कैलाशपुर में सरपंच और सचिव के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के अनेकों मामले हैं। लेकिन ताजा मामला काफी हैरान करने वाला है। ग्राम पंचायत के द्वारा आठ पानी की टंकी के नाम पर 22/05/2018 को मुकेश स्टोर को 88 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। लेकिन आज दिनांक तक पूरे ग्राम पंचायत में कही भी पानी की टंकी नही लगाई गई है। जबकि उक्त मामले की शिकायत एसडीएम मझगवां, जिला पंचायत सीईओ सतना, जिला कलेक्टर सतना से की गई लेकिन आज दिनांक तक भ्रस्टाचारीओं पर कोई कार्यवाही नही की गई है। तो वहीं अब दूसरी तरफ इस भीषण गर्मी में जहां गांव के नलों में पानी निकलना बंद हो गया है। और इस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन है। जिससे लोगो को पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिनकी सुबिधाओ के लिए पंचायत द्वारा पैसों का आहरण किया गया आखिर उन उन रुपयो का क्या किया गया? आखिर ग्राम पंचायत में टंकी क्यो नही लगाई गई। जब सम्बंधित अधिकारियों से इस मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्यवाही क्यो नही की गई। ये सारे सवाल ग्राम पंचायत में हो रहे। साथ ही भ्रस्टाचारो की पोल खोल रहे है। लेकिन आज दिनांक तक किए गए भ्रष्टाचार पर कार्यवाही न होने से संबंधित अधिकारियों की मंशा को भी उजागर करता है।

Click