भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा डलमऊ ब्लॉक का मिनी स्टेडियम

38

डलमऊ, रायबरेली। डलमऊ ब्लाक की ग्राम सभा आंबा में बनने वाला मिनी स्टेडियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाए जा रहे हैं कि स्टेडियम में प्रयोग किए जाने वाला मटेरियल घटिया क्वालिटी का लगाया जा रहा है इस स्टेडियम का निर्माण जिला पंचायत के द्वारा कराया जा रहा है जो मानकों के अनुरूप नहीं है, जो मानचित्र बनाया गया है उसके विपरीत इसका पूरा निर्माण कराया जा रहा है।

आपको बताते चलें पूरा मामला डलमऊ ब्लाक के ग्राम आंबा का है जहां ग्राम समाज की भूमि जो पूरे बच्चा सिंह के पास खाली पड़ी हुई थी जिस पर जिला पंचायत की तरफ से एक स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है मगर जो स्टेडियम बनाया जा रहा है।

ग्रामीणों के द्वारा लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह मानकों पर नहीं है किसी भी बिल्डिंग की बुनियाद उस बिल्डिंग को मजबूती प्रदान करती है मगर ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है कि इसकी बुनियाद जमीन के ऊपर ही बनाई गई है।

बीम जमीन के अन्दर डालनी चाहिये मगन वो नही है और यह भी बताया गया कि उस के ऊपर दरवाजा भी लगाया जाएगा जबकि वह पूरा एरिया काफी खाली में है बरसात के समय वहां पर जलभराव होता है जिससे जलभराव स्टेडियम के अंदर तक हो जायेगा।

इसके अलावा यह भी बताया गया कि जब भीम बनाई जाती है उसका एक मानक होता है 3 बोरी मौरंग और 1 बोरी सीमेंट का मसाला लगाया जाता है मगर इसकी बुनियाद में भ्रष्टाचार का मसाला लगाया गया है जिसमें 7 बोरी मौरंग और 1 बोरी सीमेंट से इस पूरी भीम की भराई की गई है साथ ही मोरंग का जो उपयोग किया गया है।

वह भी थर्ड क्वालिटी का है पीले ईटों का उपयोग किया गया है जो मानचित्र दिया गया है उस पूरे मानचित्र के विपरीत इस स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

  • अनुज मौर्य रिपोर्ट
Click