राकेश कुमार अग्रवाल
झांसी। मंडल रेल चिकित्सालय, झाँसी में 32 HD CCTV का संस्थापन किया गया है। इन हाई डेफिनिशन CCTV कैमरों की स्टोरेज मेमोरी 02 टैरा बाईट प्रति कैमरा है। कुल 32 में से 12 कैमरे कोविड आइसोलेशन वार्ड में संस्थापित किये गये हैं। जिससे सम्बंधित वार्ड की सभी गतिविधियों पर निरंतर नज़र रखी जा सके। शेष 20 कैमरे रेल चिकित्सालय के अन्य प्रमुख स्थानों पर प्राथमिकता अनुसार संस्थापित किये गए है।
उक्त कैमरे RDSO के नवीनतम मानकों के अनुसार है इनकी रिकॉर्डिंग क्वालिटी उच्च स्तर की हैं। इन कैमरों में रिकार्डेड वीडियो 15 दिनों तक DVR में रहेंगे तदुपरांत अन्य स्टोरेज डिवाइस में ट्रान्सफर किये जायेंगे।
मंडल चिकित्सालय की मोनिटरिंग हेतु एक-एक मॉनिटर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में लगाये गए हैं।