मंदिर की जमीन को बिकने से रोकने के लिए महामंडलेश्वर ने डीएम को लिखा पत्र

71

डलमऊ, रायबरेली। ऐतिहासिक प्रसिद्ध धरोहर को बचाने के लिए डलमऊ के महामंडलेश्वर ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है जिसमें महामंडलेश्वर देवानंद गिरि ने बताया कि डलमऊ यह का ऐतिहासिक धर्म नगरी गंगा तट पर बसी हुई है।

जिस पर एक प्रसिद्ध ठाकुरद्वारा ठाकुर जी भगवान राम जानकी मंदिर स्थित है जो की रानी शिवाला के नाम से जाना जाता है और इसका निर्माण ठकुराइन दरियाव कुंवर शिवगढ़ रियासत के द्वारा जनहित में कराया गया था एवं मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान दी गई थी।

लेकिन ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग मंदिर एवं उसकी विरासत को अपने नाम करके बेचना चाहते हैं जिसका बिल्डरों से सौदा भी हो गया मंदिर एक बहुत बड़ा धर्म और आस्था का प्रतीक है यदि ऐसा हुआ तो एक कुठारा घाट होगा।

महामंडलेश्वर का कहना है कि वर्तमान सरकार मंदिरों को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है लेकिन कुछ भू माफिया इस बेचना चाहते हैं महामंडलेश्वर ने कहा कि यदि मामले पर उचित कार्रवाई न हुई तो वह आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले से अवगत कराएंगे।

  • विमल मोर्या
Click