मतगणना स्थल पर चौकस रहेगी पुलिस व्यवस्था

24

रिपोर्ट- Sandeep kumar fiza

रायबरेली। जिले में दो मई को पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतगणना स्थल की हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर रहेगी।
यानि मतगणना स्थल कक्षों के अलावा बाहर गेट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। गेट पर चेकिंग के बाद ही दावेदारों और उनके एजेंटों को इंट्री मिल सकेगी। पीएसी के साथ ही पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे।
मतगणना के दौरान कोई विवाद करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले में प्रथम चरण में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव हुुए थे। अब दो मई को मतगणना की बारी है।
जिले के 18 ब्लॉकों में होने वाली मतगणना को लेकर मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।मतगणना स्थल गेट के बाहर और अंदर कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, ताकि मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ न हो सके।
मतगणना में ये संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
निरीक्षक 27
उपनिरीक्षक 104
आरक्षी 800
महिला आरक्षी 350
होमगार्ड 700
पीआरडी जवान 375
पीएसी एक प्लाटून

हर मतगणना स्थल के बाहर तैनात होंगी दो-दो मोबाइल पार्टी

इस बार मतगणना पर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। हर मतगणना स्थल के बाहर दो-दो मोबाइल पार्टी तैनात की जाएंगी। इन पार्टी में सिपाहियों की तैनात की गई है। यह मोबाइल टीमें मतगणना स्थल के बाहर भ्रमण करेंगी, ताकि कोरोना के चलते भीड़ न लगने पाए। मतगणना के दौरान कोई विवाद न होने पाए। यदि मतगणनास्थल के बाहर कोई दावेदार या फिर एजेंट पहुंचकर विवाद करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना किट से लैस रहेंगे सुरक्षा कर्मी
सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी कोरोना किट से लैस रहेंगे। अफसरों का मानना है कि मतगणना में लोगों का आना जाना रहेगा, इसलिए सुरक्षा कर्मियों को कोरोना से भी बचाना है। इसलिए ड्यूटी में लगे सभी पुलिस कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स समेत अन्य कोरोना किट दी जाएगी।
पुलिस अफसर करते रहेंगे भ्रमण
18 मतगणना स्थलों पर पुलिस तैनात ही रहेगी, लेकिन इसके अलावा पुलिस अफसर भी भ्रमण करके सुरक्षा व्यवस्था की हकीकत परखते रहेंगे। पुलिस अफसरों की एक टीम भी गठित की गई है, यह टीम हर मतगणना स्थल का जायजा लेगी। कहीं पर कोई विवाद होता है तो सूचना मिलने पर पुलिस अफसर तत्काल मौके पर पहुंचैंगे।
जिले में दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सकुशल मतगणना कराने के लिए एक प्लाटून पीएसी भी मिली है। मतगणना स्थल के अंदर और गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। कोरोना के चलते लोगों की भीड़ न लगने पाए और सुरक्षा व्यवस्था सुचार रूप से रहे, इसके लिए हर मतगणना स्थल पर दो-दो मोबाइल पार्टी तैनात की जाएंगी।विश्वजीत श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया।

Click