मतदाता जागरूकता रैली एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से दिलाया गया मतदान का संकल्प

22

महोबा , जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी, स्वीप प्रभारी चित्रसेन सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, प्रधानाचार्य भानु प्रताप के निर्देशन में संस्था की स्वीप प्रभारी पूनम यादव की मौजूदगी में पं दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कनकुआ के छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन रैली निकाल कर एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपने अभिभावकों एवं ग्रामीणों को आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। मीडिया प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि वाहन रैली का नेतृत्व संस्था की वरिष्ठ प्रवक्ता उषा देवी सरोज ने किया।

हस्ताक्षर अभियान में बतौर मुख्य वक्ता मंचासीन रहे वरिष्ठ पत्रकार और बुंदेलखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने सम्बोधित करते हुए अपने उदबोधन में मज़बूत एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु मतदान की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता के अंतर्गत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना भी की। हस्ताक्षर अभियान में लक्ष्मी बाई,कमलेश, आकांक्षा, रामकुमार, अमर सिंह, विनीत कुमार, मनोज कुमार, अंकित राजपूत समेत कनकुआ, महोबकंठ, घुटई, रूरीकला के अभिभावकों के अलावा स्टॉफ से  शिखा राणा, प्रीती कन्नौजिया, रानी हिर्देश, ज्योति राजपूत, दुर्गेश सहित छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए। अभियान के दौरान कार्यक्रम प्रभारी सतीश मिश्रा ने नवमतदाता बने कनकुआ निवासी चंद्रभान अहिरवार का माल्यार्पण कर सम्मान करते हुए कहा कि मताधिकार हमारी लोकतंत्र में सहभागिता सुनिश्चित करता है।

यह हमारा मूल्यवान अधिकार ही नहीं, राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। राष्ट्र के नवनिर्माण के लिए आवश्यक है कि नव मतदाता उत्साह के साथ देश के विकास के लिए आगे आकर लोकतंत्र रुपी महायज्ञ में वोट रुपी आहुति अवश्य दें। पनवाड़ी क्षेत्र के 8 ग्रामों में बाइक से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। बुंदेलखंड क्षेत्र के समाजसेवी एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित संतोष गंगेले कर्मयोगी नौगांव बुंदेलखंड द्वारा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के ब्लाक पनवाड़ी में शुक्रवार को मा0 वि0 तेइया में उपस्थित होकर स्विप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित छात्रों जानकारी देते हुए अपने अभिभावकों को आने वाली 20 मई को अधिक अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा गया। बीएलओ अम्बरीश कौशिक व मीना से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास की सराहना की गई।

विद्यालय स्टाफ से भी अधिक अधिक संख्या मतदान के लिए कराए गए कार्यक्रम की जानकारी ली गई। बच्चों और स्टॉफ को टॉफी और मिष्ठान वितरण कर कर्मयोगी व प्र.अ. श्रीमित्र त्रिपाठी ने वोट डालना क्यों जरुरी है ,पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर अनुभूति , संगीता , अंकित , सृस्टि कामनी , मनोज , बलीबहादुर उपस्थित रहे। महोबकंठ सतौरा बसरिया रूरी खुर्द कनकुवा,परा रजौनी रूरीकला घुटई क्षेत्र के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया बुजुर्ग और नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया लगातार अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में कथा व्यास कर्मकांडी ब्राह्मण शिक्षकों तथा अनेक समाजसेवियों ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

रिपोर्ट- राकेश कुमार अग्रवाल

Click