सतना – मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौहान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। खुद को कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझसे मिलने जुलने वाले लोग भी अपना चेकअप कराते हुए खुद को होम क्वारंटाइन कर ले। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के मुखिया के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की खबर सुनते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।
मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020
मुझे डॉक्टर्स ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है, मैं #COVID19 डेडिकेटेड चिरायु अस्पताल में भर्ती होने जा रहा हूँ। कोरोना के मरीज को ज़िद नहीं करना चाहिए कि हम होम क्वारन्टीन ही रहेंगे या अस्पताल नहीं जायेंगे। हमें डॉक्टर्स के निर्देश का पालन करना चाहिये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2020