अद्भुत और ज़हरीले डार्ट प्रजाति के मेढकों ने चौंकाया

22

इस जीव के जहर से 10 लोगों की मौत मात्र 3 मिनट में हो सकती है

माधौगढ़ (जालौन) – आपने कई प्रकार के बरसाती मेढ़क के बारे में सुना होगा ऐसा मे कुछ अदभुत चौका देने वाली बात सामने आयी जिसे सुनकर वास्तविक रुप से वैज्ञानिक भी हैरत में पढ़ गये एक रुप‌ से ये मेढ़क विदेशों में अधिकांश पाये जाते है विशेषज्ञों का मानना है कि ये जितने चमदार होते है वह उतने ही जहरीले होते है क्या आपने कभी ऐसे मेंढक के बारे में सुना है, जिसके जहर से 10 लोगों की मौत सिर्फ 3 मिनट में हो सकती है? अगर नहीं सुना तो बता दें किगोल्डन पॉइजन डार्ट प्रजाति का मेंढक ऐसा ही एक खतरनाक जीव है। मात्र 2 इंच का ये मेंढकअपने 2 बूंद जहर से किसी को भी मौत की नींद सुला सकता है। वैज्ञानिक इसे दुनिया के सबसे जहरीले जीवों में शामिल करते हैं। कैसे पहचानेंगे इस मेंढक को… चमकीले और पीले रंग के होते हैं ये इनकी पहचान का सबसे पहला संकेत है। साथ ही इनका रंग संतरी और पेल ग्रीन भी हो सकता है, जो कोलंबियां के वर्षा वन के पेसिफिक कोस्ट वाले इलाके मेंपाए जाते हैं।

केरोलिना यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में पाया गया है कि जिस मेंढक का रंग जितना चमकदार होता है वो उतना ज्यादा जहरीला होता है। शिकार के लिए भी होता था इनका USE कोलंबिया के शिकारी इस मेंढक के जहर का इस्तेमाल शिकार के लिए हथियार बनाने में करते थे। ये इतने खतरनाक होते हैं कि इन्हें ग्लब्स के बगैर पकड़ने का मतलब कुछ ही सेकंड्स में मौत को दावत देने जैसा है। किसी भी प्रकार के डर की आशंका होते ही ये अपनी त्वचा से जहर निकालने लगते हैं। इस जहर में किसी के भी स्नायु तंत्र को बर्बाद करने की खतरनाक ताकत होती है। जहर का प्रभाव चढ़ते ही, नब्ज सिकुड़ने लगती है और पीड़ित का अपने मसल्स से नियंत्रण खत्म हो जाता है और अंत में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो जाती है। वैज्ञानिक भी इस हैरत में है ।

Click