महराजगंज, रायबरेली। मन्दिर के जीर्णोद्धार में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर की गयी शिकायत पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों की हीलाहवाली देख शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को पत्र भेजकर भृष्टाचार रोकने व ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाये जाने की गुहार लगायी है।
बताते चलें कि क्षेत्र के जनई गांव में स्थित सीतारामन मन्दिर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के लिए पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 70 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें मन्दिर के लिए बाउण्ड्रीवाल, पुरानी दीवालों की मरम्मत, टाइल्स सहित रंगरोगन होना था।
जनई निवासी धनंजय सिंह द्वारा मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए कहा गया है कि कार्यदायी संस्था व उसके ठेकेदार द्वारा जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण के नाम पर मात्र कुछ जगहों की रिपेयरिंग व रंगरोगन कर धन का बन्दरबांट किया जा रहा है।
धनंजय की माने तो 70 लाख की अपेक्षा मात्र 10 लाख का ही खर्च ठेकदार द्वारा किया गया है। यही नही धनंजय द्वारा पर्यटन विभाग से भी मामले की शिकायत की गयी परन्तु जब कोई कार्यवाही नही हुई तो उसके द्वारा मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी से गुहार लगानी पड़ी।
- अशोक यादव एडवोकेट