महज 9 दिनों में चित्रकूट पुलिस ने सर्राफा दुकान की ढाई लाख की चोरी का किया खुलासा

51
बाइट: बृंदा शुक्ला एसपी चित्रकूट

मौके से भागे हुए व्यक्तियों के बारे में अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि वह दोनों हमारे साथी है एक का नाम विजय उर्फ बच्चा ठाकुर पुत्र करन सिंह निवासी सबाई थाना एत्मादपुर जनपद आगरा व दूसरे का नाम मुकेश पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी धुलिया गंज चौराहा वसना सिनेमा के पास थाना कोतवाली आगरा जनपद आगरा है।

बरामद आभूषण के बारे में बता रहे है कि हम पांचों ने मिलकर ज्वैलरी की दुकान से चोरी किये थे, चोरी का माल आपस में हम पांचों ने बंटवारा कर लिया था हम लोगों के हिस्से का सामान हम लोगों के पास है दोनों व्यक्ति अपने हिस्से का माल लेकर भाग गये तथा चोरी का कुछ इकट्ठा माल मुकेश व विजय उपरोक्त द्वारा आगरा में बेंच दिया हमें जानकारी नही है किसको बेंचा। इनके पास से चार पहिया अर्टिगा बरामद की गई है।

अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग इसी गाड़ी से घूम-घूम कर चोरी करते है यह औजार चोरी करते समय दरवाजा खोलने व ताला तोड़ने के काम आते है। पुरानी बाजार कर्वी डाक घर के सामने ज्वैलरी की दुकान में चोरी करने के लिए इसी गाड़ी से आए थे चोरी करके इसी गाड़ी से चले गये थे। चोरों ने स्वीकार किया कि उक्त घटना में चोरी किया गया सीसीटीवी की DVR को वापस जाते समय यमुना नदी में फेक दिया था।

पुष्पराज कश्यप

Click