महामारी को हराने के लिए खेतों में हैं अन्नदाता

35

डलमऊ (रायबरेली) । कोरोना जैसी महामारी ने भले ही दुनिया को असहज और लाचार करके रख दिया हो लेकिन हिंदुस्तान का किसान अपने देश के प्रति ईमानदारी से इस महामारी से डटकर मुकाबला कर रहा है। चेहरे पर गमछा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसान होली बंपर गेहूं की फसल काटने में जुटा हुआ है उसे उम्मीद है प्रशासन उसकी मदद करेगा। हर एक अकाल में भारत का किसान सामने आकर देश को संभालने की ताकत रखता है और आज फिर किसान देश को भुखमरी से बचाने के लिए तत्पर है वह अपने खेतों में जुटा हुआ है।देखिए कवर स्टोरी रायबरेली के डलमऊ तहसील के उन गांव से जहां पर किसान अपनी फसलों को काटने में जुटा हुआ है कैसे जय जवान जय किसान का नारा फिर से साकार हो रहा है कवर स्टोरी देखिए दुर्गेश सिंह के साथ।

दुर्गेश सिंह रिपोर्ट

Click