इनपुट – उमेश चौरसिया
रायबरेली – देश कोरोना का दंश झेल रहा है, विकास का पहिया थम चुका है, बड़े बड़े नेता व अफसर जनता को बचाने में दिन रात एक किये हुए हैं, मगर महामारी के इस दौर में भ्रष्टाचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, महामारी में जनता को मुफ्त में देने के लिए आये राशन को कुछ कोटेदार हजम करने में जुटे हुए हैं, ऐसा ही मामला डीह विकास खण्ड में सामने आया जहां वितरण के पहले ही कोटेदार ने आधे से अधिक राशन को ठिकाने लगा दिया।
प्रधान प्रतिनिधि ने की शिकायत
डीह विकास क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की शिकायत पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान का वितरण शुरू होने से पहले पूर्ति विभाग की टीम ने छापा मारकर स्टाक चेक किया। जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया हैं। जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्यवाही करते हुए खाद्यान्न को पास के कोटेदार के सुपुर्द कर करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
आपूर्ति विभाग पहुंचा मौके पर
ग्राम पंचायत रायपुर टोड़ी के प्रधान प्रतिनिधि ताज मोहम्मद ने आपूर्ति विभाग को दूरभाष पर शिकायत की थी कि रायपुर टोडी कोटेदार जमुना प्रसाद द्वारा आज खाद्यान्न का वितरण कार्ड धारकों में किया जाना हैं। लेकिन मौके पर खाद्यान्न गोदाम में कम हैं। जिस पर पूर्ति निरीक्षक सलोन पुनीत शर्मा की टीम ने कोटेदार जमुना प्रसाद के कोटे की दुकान पर जाकर स्टाक चेक किया। जिसमें लगभग बीस कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया हैं जिस पर पूर्ति निरीक्षक ने कार्यवाही करते हुए खाद्यान्न को बिरनावाँ गांव के कोटेदार श्यामलाल के सुपुर्द कर दिया हैं एवं अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी हैं। पूर्ति निरीक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि कोटे की दुकान की जांच में खाद्यान्न कम पाया गया हैं। जिसमें खाद्यान्न को बिरनावां के कोटेदार के सुपुर्द कर दिया गया हैं एवं कोटेदार के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही करने के लिये उच्चाधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
पूर्व में भी हैं कई शिकायतें
सूत्रों की माने तो कोटेदार के विरूद्ध पूर्व में भी शिकायते मिली मगर जिम्मेदारों से सांठगांठ करके गरीबो का निवाला ड़कारा जाता रहा, पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि इनके विरुद्ध कई शिकायतें और मिली हैं कि जिसकी जांच की जा रही हैं जाँच पूरी होने के बाद कार्यवाही की जाएगी।